Assam Rifles Recruitment 2025:असम राईफल्स मे टेक्निकल और ट्रेड्समैन के पदों पर निकली बंपर भर्ती आज से आवेदन शुरू

Assam Rifles Recruitment 2025

Assam Rifles Recruitment 2025:असम राइफल के द्वारा हाल ही में टेक्निकल और ट्रेड्समैन के 215 पद पर भर्ती निकाल दी गई है जितने भी कैंडिडेट असम राइफल ट्रेड्समैन भर्ती का इंतजार कर रहे थे उन सभी का इंतजार खत्म हुआ। असम राइफल ट्रेड्समैन रैली भर्ती में पूरे भारत से महिला तथा पुरुष उम्मीदवार आवेदन कर पाएंगे। आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना को जरुर चेक करें जिसका सीधा लिंक के नीचे दिया गया है। असम राइफल में नई भर्ती निकाल दी गई है इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 22 फरवरी से 22 मार्च 2025 तक चलेगा इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले इसका फॉर्म भर पाएंगे। फॉर्म को कैसे भरना होगा इसकी पूरी प्रक्रिया आगे बताई गई है अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आधिकारिक अधिसूचना को चेक करें। Assam Rifles Recruitment 2025

विवरणजानकारी
भर्ती का नामअसम राइफल्स तकनीकी और ट्रेड्समैन भर्ती 2025
कुल पदों की संख्या215
आवेदन की अंतिम तिथि22 मार्च 2025
आयु सीमा18 से 30 वर्ष
शैक्षिक योग्यताउम्मीदवारों को 10वीं, आईटीआई, डिप्लोमा या स्नातक (संबंधित क्षेत्र में) उत्तीर्ण होना चाहिए।
ऑफिशियल वेबसाइटassamrifles.gov.in
पोस्ट नामपदों की संख्या
धार्मिक शिक्षक (आरटी)03
रेडियो मैकेनिक (आरएम)17
लाइनमैन (एलएमएन) फील्ड08
इंजीनियर उपकरण मैकेनिक (ईई मेक)04
इलेक्ट्रीशियन मैकेनिक वाहन17
रिकवरी वाहन मैकेनिक02
असबाब वाला करना08
वाहन मैकेनिक फिटर20
नक़्शानवीस10
प्लंबर17
इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल13
ऑपरेशन थिएटर तकनीशियन (ओटीटी)01
फार्मेसिस्ट08
एक्स-रे सहायक10
पशु चिकित्सा क्षेत्र सहायक (वीएफए)07
सफाई70
रिक्तियों की कुल संख्या215 रिक्तियां
  • असम राइफल्स की आधिकारिक वेबसाइट www.assamrifles.gov.in पर जाएं।
  • मुख पृष्ठ पर, भर्ती अनुभाग पर क्लिक करें
  • आपको अगले पेज पर भेज दिया जाएगा, जहां आपको असम राइफल्स टेक्निकल और ट्रेड्समैन 2025 आवेदन लिंक दिखाई देगा।
  • लिंक पर क्लिक करें और आवश्यक विवरण के साथ आवेदन पत्र भरें।
  • फोटोग्राफ, हस्ताक्षर या अन्य दस्तावेज अपलोड करें।
  • शुल्क का भुगतान करें और आवेदन पत्र को भविष्य में उपयोग के लिए सुरक्षित रख लें।…
  • अल्प सूचना : 19 फरवरी 2025
  • आवेदन प्रारंभ तिथि : 22 फरवरी 2025
  • अंतिम तिथि : 22 मार्च 2025
  • शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि : 25 मार्च 2025
  • रैली की तिथि :  अप्रैल 2025 का तीसरा/चौथा सप्ताह
  • सामान्य, ओबीसी ग्रुप बी: रु. 200/-
  • सामान्य ओबीसी ग्रुप सी :  रु. 100/-
  • एससी, एसटी, महिला उम्मीदवार: रु. 0/-
  • अभ्यर्थियों को अपना परीक्षा शुल्क केवल डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग / यूपीआई और अन्य शुल्क भुगतान मोड के माध्यम से ही देना होगा।
  • आयु सीमा 01 अगस्त 2024 तक
  • न्यूनतम आयु :  18 वर्ष
  • अधिकतम आयु :  30 वर्ष
  • असम राइफल्स तकनीकी/ट्रेड्समैन भर्ती नियमों के अनुसार आयु में छूट।

यह भी देखें

Leave a Comment