BHU Junior Clerk Vacancy 2025:ग्रुप सी के 199 पदों के लिए करें आवेदन

 BHU Junior Clerk Vacancy 2025:  बीएचयू में नौकरी का सपना देख रहे हैं तो उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय ने जूनियर क्लर्क के पदों पर भर्ती (BHU Junior Clerk Recruitment 2025) निकाली है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए क्लर्क के 191 पदों की रिक्तियों पर भर्ती (BHU Junior Clerk Recruitment) निकाली है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bhu.ac.in पर जाकर आवेदन कर (BHU Junior Clerk Vacancy) सकते हैं। यहां आवेदन के लिए 18 मार्च को लिंक एक्टिव कर दिया (BHU Junior Clerk Bharti) गया था। रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 4 अप्रैल 2025 है। यहां आप बीएचयू जूनियर क्लर्क के लिए क्वालिफिकेशन, एज लिमिट, आवेदन प्रक्रिया व सेलेक्शन प्रोसेस जान सकते हैं।

विवरणजानकारी
संगठन का नामJunior Clerk
पद नामबीएचयू जूनियर क्लर्क भर्ती 2025: 191 पदों के लिए आवेदन करें
कुल पोस्ट199
आवेदन की अंतिम तिथि18/03/2025 से 17/04/2025 तक
शैक्षिक योग्यता18 से 30 वर्ष
ऑफिशियल वेबसाइटhttp://bhu.ac.in
वर्गरिक्ति
UR80
EWS20
SC28
ST13
OBC50
PwD08
Total199
  • आधिकारिक वेबसाइट www.bhu.ac.in/rac पर जाएं ।
  • भर्ती एवं मूल्यांकन प्रकोष्ठ पोर्टल पर पंजीकरण कराएं।
  • सही विवरण के साथ ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें।
  • अपने फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की स्कैन की गई प्रतियां अपलोड करें (JPEG प्रारूप, प्रत्येक अधिकतम 50 KB)।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें (यदि लागू हो)।
  • आवेदन जमा करें और उसकी हार्ड कॉपी डाउनलोड करें।
  • डाउनलोड किए गए आवेदन पत्र को आवश्यक दस्तावेजों के साथ 22 अप्रैल, 2025 (शाम 5:00 बजे) तक रजिस्ट्रार कार्यालय (भर्ती एवं मूल्यांकन प्रकोष्ठ), बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी – 221005 के पते पर भेजें ।
आयोजनतारीख
आवेदन की प्रारंभिक तिथि18 मार्च 2025
आवेदन की अंतिम तिथि17 अप्रैल 2025
फाइनल सबमिट की अंतिम तिथि22 अप्रैल 2025
परीक्षा तिथि
वर्गआवेदन शुल्क
सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस₹500/-
एससी/एसटी₹0
महिला (सभी वर्ग)₹0
भुगतान मोडOnline (Through Debit Card / Credit Card / Net Banking / UPI
  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 30 वर्ष
  • आयु में छूट के विवरण के लिए बनारस हिंदू विश्वविद्यालय ग्रुप बीएचयू जूनियर क्लर्क अधिसूचना 2025 अवश्य पढ़ें।

What is BHU Junior Clerk Recruitment 2025 Form Apply Date?

Start Date: 18/03/2025 and Last Date: 17/04/2025.

What is the Exam Fee for BHU Junior Clerk Notification 2025?

Rs. 500/- for UR / OBC and No Fee for Others.

How many vacancies will be there in BHU Junior Clerk Recruitment 2025?

199 Post.

When BHU Junior Clerk Recruitment 2025 Notification issue on Official Website.

BHU Junior Clerk Notification 2025 issue on 18/03/2025.


यह भी देखें

Leave a Comment