राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 9617 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करें,

Rajasthan Police Constable Bharti 2025

New Police Bharti 2025: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन 9617 पदों पर 9 अप्रैल 2025 को जारी कर दिया है पुलिस मुख्यालय ने कांस्टेबल के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन 9 अप्रैल 2025 को जारी हो गया है गृह मंत्रालय ने 9617 पदों पर कांस्टेबल भर्ती के लिए वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है Rajasthan Police Recruitment 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 28 अप्रैल 2025 से शुरू होंगे फिर राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 17 मई 2025 तक रहेगी

Rajasthan Constable Exam Updates 2025
परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था राजस्थान पुलिस विभाग 
पद का नाम कांस्टेबल (सामान्य/ चालक/ बैंड)
रिक्तियां 9617
आवेदन तिथि 28 अप्रैल 2025 से 17 मई 2025
आवेदन मोड ऑनलाइन  
परीक्षा मोड लिखित परीक्षा 
नौकरी का स्थान राजस्थान 
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा पीईटी/पीएसटीप्रवीणता परीक्षण
पद का नामरिक्त पद
कांस्टेबल सामान्य, चालक व बैण्ड8148
कांस्टेबल दूरसंचार ऑपरेटर व चालक1469
कुल पद9617
आयोजन तिथि 
अधिसूचना जारी होने की तिथि 9 अप्रैल 2025
आवेदन प्रारंभ होने की तिथि 28 अप्रैल 2025 
आवेदन करने की अंतिम तिथि17 मई 2025
परीक्षा तिथि घोषित की जाएगी
प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि घोषित की जाएगी
उत्तर कुंजी जारी होने की तिथि घोषित की जाएगी
परिणाम जारी होने की तिथि घोषित की जाएगी
पद                                       आयु सीमा
पुरुष महिला
कांस्टेबल (जीडी/ घुड़सवार/ बैंड/ दूरसंचार)18 से 24 वर्ष तक 18 से 29 वर्ष तक 
कांस्टेबल (ड्राइवर)18 से 27 वर्ष तक 18 से 32 वर्ष तक 
  • राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट https://police.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • उसके बाद होम पेज से राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  • फिर स्क्रीन पर एक नया टैब खुलेगा।
  • इसके बाद पंजीकरण प्रक्रिया अपनाएं।
  • यह आपको SSO ID पर पुनर्निर्देशित करेगा। (यदि आपके पास SSO ID नहीं है तो उसे बनाएं)
  • फिर मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करके पोर्टल पर लॉगिन करें।
  • अब आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया पर जाएं।
  • सभी आवश्यक विवरण दर्ज करें और दस्तावेज़ अपलोड करें।
  • सभी विवरण सत्यापित करने के बाद सबमिट विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब फॉर्म को अंतिम रूप से जमा करने के लिए ऑनलाइन भुगतान की प्रक्रिया शुरू करें।
  • आगे उपयोग के लिए पृष्ठ का प्रिंटआउट ले लें।
विभाजनआवेदन शुल्क
सामान्यरु. 600
अन्य पिछड़ा वर्गरु. 600
ईडब्ल्यूएसरु. 600
अनुसूचित जनजातिरु. 400
अनुसूचित जातिरु. 400
सुधार शुल्करु. 300
विलंब शुल्कउपलब्ध नहीं है
Question: When will the online application for Rajasthan Police Constable Recruitment 2025 Start?Answer: The online application for this recruitment will start from 28 April 2025
Question: What is the last date for online application for Rajasthan Police Constable Online Form 2024?Answer: The last date for online application Form is 17 May 2025
Question: What is the age limit for Rajasthan Police Constable Bharti 2025?Answer: The age limit for Rajasthan Police Constable Bharti 2025 is as follows on official website.
Question: What is the eligibility for Rajasthan Police Constable Vacancy 2025?
Answer: The eligibility criteria for the Rajasthan Police Constable Vacancy 2025 are as follows:M.Sc. in Chemistry with at least second-class marks. Must have knowledge of Rajasthani culture. For more details, check the official notification.
Question: What is the official website for Rajasthan Police?
Answer: The official website for Rajasthan Police is https://www.police.rajasthan.gov.in/


यह भी देखें

Leave a Comment