HPAS Pre Exam Question Paper with Answers 2023 Part 1

HPAS Pre Exam Question Paper with Answers 2023 Part-1

1. Shinku-La tunnel pertains to which of the following ?

(A) Sikkim

(B) Ladakh

(C) Jammu and Kashmir

(D) Himachal Pradesh

शिंकू ला सुरंग निम्नलिखित में से किससे संबंधित है ?

(A) सिक्किम

(B) लद्दाख

(C) जम्मू और कश्मीर

(D) हिमाचल प्रदेश

2.Digital India Act, 2023 will replace which of the following

(A) Information Technology Act, 2008

(B) Information Technology Act, 2020

(C) Information Technology Act, 2000

(D) Information Technology Act, 2011

 डिजिटल इंडिया अधिनियम, 2023 निम्नलिखित में से किसकी जगह लेगा ?

(A) सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2008

(B) सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2020

(C) सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000

(D) सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2011

3.”Jivaka Chintamani” was written by

(A) Seethalai Sathanar

(B) Tiruttakkatevar

(C) Dandin

(D) None of these

“जीवक चिन्तामणि ” द्वारा लिखा गया था।

(A) सीतलाई सथनार

(B) तिरुतक्कतेवर

(C) दण्डिन

(D) इनमें से कोई नहीं

4. Bangar alluvium soils are also known as:

(A) Loess

(B) Kankars

(C) Vertisols

(D) Regur

बांगर जलोढ़ मिट्टी को जाना जाता है

(A) लोयस

(B) कंकर

(C) वर्टिसोल

(D) रेगर

5.Jhelum river rises from:

(A) Wular lake

(B)Dul lake

(C) Verinag spring

(D)potwar plateau

झेलम नदी कहाँ से निकलती है?

(A) वुलर झील

(B)डुल झील

(C) वेरिनाग वसंत

(D)पोटवार पठार

6.Under which Constitutional amendment reservations to Economically Weaker

(A) 95th Amendment

(B) 103rd Amendment

(C) 104th Amendment

(D) 105th Amendment

किस सांविधानिक संशोधन द्वारा “आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों” (ई.डब्ल्यू.एस.) को आरक्षण दिया गया है ?

(A) 95वें संशोधन

(B) 103वें संशोधन

(C) 104वें संशोधन

(D) 105वें संशोधन

7.Under which Article of the Constitution Speaker allows any member to speak in Parliament in his/her mother language?

(A) Article 19(1)

(B) Article 343(1).

(C) Article 120(1)

(D) Article 210(1).

संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार अध्यक्ष किसी सदस्य को संसद में अपनी मातृभाषा में बोलने NITI Aayog

की अनुमति प्रदान करता है ?

(A) अनुच्छेद 19(1)

(B) अनुच्छेद 343(1)

(C) अनुच्छेद 120(1)

(D) अनुच्छेद 210(1)

8. Which organisation releases the India-Index, which comprehensively India’s States and Union Territories towards

(A)RBI

(B)NITI AAYOG

(C)NIPFP

(D) SEBI

कौनसा संगठन एसडीजी इंडिया इंडेक्स जारी करता है, जो 2030 एसडीजी लक्ष्यों को लागू करने की दिशा में भारत के राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा की गई प्रगति का व्यापक दस्तावेजीकरण करता है ?

(A) भारतीय रिजर्व बैंक

(B) नीति आयोग

(C) एनआईपीएफपी

(D) सेवी

9. What is the correct ascending order of Indian States on the basis of the poverty headcount ratio (PHR) as per the National Multidimensional Poverty Index measured by NITI Aayog ?

(A) Rajasthan, Madhya Pradesh, Uttar Pradesh, Bihar

(B) Madhya Pradesh, Uttar Pradesh, Bihar, Rajasthan

(C) Bihar, Rajasthan, Madhya Pradesh, Uttar Pradesh

(D) Uttar Pradesh, Bihar, Rajasthan, Madhya Pradesh

नीति आयोग द्वारा मापे गये राष्ट्रीय बहुआयामी गरीबी सूचकांक के अनुसार गरीबी हेडकाउंट अनुपात. (पीएचआर) के आधार पर भारतीय राज्यों का सही बढ़ता क्रम क्या है ?

(A) राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार

(B) मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान

(C) बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश

(D) उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, मध्य

10. Lithosphere is known as

(A)abiotic component

(B) Biotic component

(c)both a and b

(D) Neither (A) nor (B)

UPSC Prelims Year 2017 Ancient History Questions in Hindi

UPSC Prelims Year 2018 Ancient History Questions in Hindi

UPSC Prelims Year 2015-16 Ancient History Questions in Hindi

UPSC Prelims Year 2014 Ancient History Questions in Hindi

लिथोस्फीयर निम्न के रूप में जाना जाता है

(A) अजैविक घटक

(B) जैविक घटक

(C) (A) और (B) दोनों

(D) (A) और (B) दोनों ही नहीं

11. First comprehensive population policy was announced by Government of India on :

(A) 16 April, 1974

(B) 16 April, 1975

(C) 16 April, 1976

(D) 16 April, 1977

भारत सरकार द्वारा पहली व्यापक जनसंख्या नीति की घोषणा की गई थी

(A) 16 अप्रैल, 1974

(B) 16 अप्रैल, 1975

(C) 16 अप्रैल, 1976

(D) 16 अप्रैल, 1977

12. Institute of Forest Biodiversity is located at:

(A) Dehradun

(B) Allahabad

(C) Hyderabad

(D)Shimla

वन जैव विविधता संस्थान कहाँ पर स्थित है ?

(A) देहरादून

(B) इलाहाबाद

(C) हैदराबाद

(D) इलाहाबाद

13. The greatest worldwide use of water is for:

(A) Irrigation

(B)Industry

(C) Human consumption.

(D) washing and flushing toilets

वैश्विक स्तर पर पानी का सबसे

(A) सिंचाई

(B) उद्योग

(C) मानव खपत

(D) धुलाई व शौचालय फ्लशिंग

14. Which of the following is a biotic component ?

(A)Soil

(B) Air

(C) Animal

(D) Water

निम्नलिखित में से कौनसा जैविक घटक है ?

(A) मिट्टी

(B) वायु

(C) जंतु

(D) जल

15. International Day of Forests, 2023 pertains to the theme of:

(A) Forests and Energy

(B) Forests and Health

(C) Forests and sustainable production

(D) Forests and Biodiversity

अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस, 2023 किस विषय से संबंधित है ?

(A) वन और ऊर्जा

(B) वन और स्वास्थ्य

(C) वन और टिकाऊ उत्पादन

(D) वन और जैव-विविधता

16. Temperate grasslands of Africa are

(A) The Steppes

(B)The Velds

(C) The Downs

(D) The Pampas

अफ्रीका के शीतोष्ण घास

(A) स्टेपी

(B) वेल्ड

(C) डाऊन

(D) पम्पास

17. Who was the first President of Himalayan Hill States Regional Council (formed in 1946)

(A) Shivanand Ramaul

(B) Pandit Padam Dev

(C) Swami Purnanand

(D) Shyam Singh Negi

हिमालय हिल स्टेट्स रीजनल काउंसिल (1946 में गठित ) के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?

(A) शिवानन्द रमौल

(B) पंडित पदमदेव

(C) स्वामी पूर्णानंद

(D) श्याम सिंह नेगी

18. Dodrn-Kwar revolt took place under the leadership of

(A) Shobha Ram

(B) Rana Hardev Singh.

(C) Ran Bahadur Singh

(D) None of these

डोडरा-क्वार विद्रोह किसके नेतृत्व में हुआ था ?

(A) शोभा राम

(B) राणा हरदेव सिंह

(C) रण बहादुर सिंह

(D) इनमें से कोई नहीं

19. Who became the Chief Minister of Himachal  for maximum times?

(A) Y.S. Parmar

(B) Virbhadra Singh

(C) Shanta Kumar

(D) Thakur Ramlal Nimexam.com

हिमाचल प्रदेश में सर्वाधिक बार मुख्य मंत्री?

(A) वाई. एस. परमार

(B) वीरभद्र सिंह

(C) शान्ता कुमार

(D) ठाकुर रामलाल

UPSC Aspirants इसे अवश्य पढ़ें..

upsc ki taiyari kaise karen|upsc ki taiyari kaise kare in hindi Full Guide

20. Winnowing refers

(A) Separation grain from stalk

(B) Separation of components from mixture

(C) Separation of large sized impurities

(D) Separation of water vapour from liquid

निष्पावन कहलाता है :

(A) डंडियों से अन्नकणों को पृथक करना

(B) मिश्रण के अवयवों को पृथक करना

(C) बड़े कणों को पृथक करना

(D) जल वाष्प को तरल से पृथक करना

Leave a Comment