IGKV Staff Bharti 2025 : इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय में 56 पदों पर निकली भर्ती पूरी जानकारी यहां देखें

IGKV Staff Bharti 2025 :इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्रों (केवीके) रायपुर में सब्जेक्ट स्पेसिलिस्ट, प्रोग्रामर अस्सिस्टेंट और फॉर्म मैनेजर सहित 56 पदों अस्थायी पर नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं, उम्मीदवार 01.01.2025 से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं आवेदन करने की अंतिम तिथि 30.01.2025 तक है ऑफिशियल वेबसाइटमें जाकर आवेदन करें igkv.ac.in दिए गए लिंक से अधिसूचना एवं आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते है। भर्ती से संबंधित शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा दक्षता व पात्रता मापदण्ड विभागीय विज्ञापन Notification से जुड़े समस्त जानकरी इस पोस्ट में प्राप्त कर सकते हैं.

संस्था का नामइंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर (छ.ग.)
पद का नामसब्जेक्ट स्पेसिलिस्ट, प्रोग्रामर अस्सिस्टेंट और फॉर्म मैनेजर & अन्य
पदों की संख्या 56
कैटेगरीसंविदा नौकरी
आवेदन मोडऑनलाइन
नौकरी स्थानरायपुर (छ.ग.)
अंतिम तिथि30 जनवरी 2025
ऑफिशियल वेबसाइटigkv.ac.in
पद का नामपदों की संख्या
विषय वस्तु विशेषज्ञ41
कार्यक्रम सहायक07
खेत प्रबंधक08
कुल56
  • सबसे पहले विभाग के वेबसाइट igkv.ac.in पर जायें।
  • मेनु बार में भर्ती या कैरियर सैक्‍शन का चयन करें।
  • इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर भर्ती विज्ञापन ढूंढे और डाऊनलोड करें।
  • सभी निर्देशों को सावधानीपूर्वक पढ़ें एवं योग्‍य होने पर ही आवेदन करें।
  • Online आवेदन में मांगी गयी समस्‍त वांछित जानकारी भरें।http://igkv.ac.in
  • चाही गयी आवश्‍यक दस्‍तावेज, हस्‍ताक्षर एवं फोटोग्राफ अपलोड/संलग्न करें।
  • निर्देशानुसार आवेदन शुल्‍क का भुगतान करें।
  • आवेदन फार्म का निरीक्षण करें एवं त्रुटि होने पर सुधार करें।
  • अंतिम रूप से अवलोकन के पश्‍चात आवेदन फार्म विभाग को प्रस्तुत करें।
  • अब आप भविष्‍य की प्रतिक्रिया हेतु आवेदन की प्रति अपने पास सुरक्षित रखें।
आवेदन प्रारंभ होने की तिथि :-01-01-2025
आवेदन करने की अंतिम तिथि :-31-01-2025
सामान्य वर्ग :-₹ 750-1000/-
अन्य पिछड़ा वर्ग :-₹ 750-1000/-
एससी/एसटी :-₹ 350-500/-
न्यूनतम आयु21 वर्ष
अधिकतम आयु40 वर्ष

यह भी देखें

Leave a Comment