DSSSB Recruitment 2024:DSSSB में नौकरी का सुनहरा मौका, 990 पदों पर होगी परीक्षा

DSSSB Recruitment 2024: DSSSB में नौकरी पाना हर किसी की ख्वाहिश होती है. Delhi Govt ने दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB)  के तहत अलग अलग पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक उम्मीदवार जो इन पदों से संबंधित योग्यता रखते हैं, वे DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के आवेदन प्रक्रिया 25/11/2023 से शुरू होगी.

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 990 रिक्तियों की भर्ती की जाएगी. इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. आवेदन प्रक्रिया 18/01/2024 से शुरू होगी और 08/02/2024 को समाप्त होगी. अगर आप भी Delhi Govt में नौकरी पाना चाहते हैं, तो दिए गए इन बातों को ध्यान से जरूर पढ़ें.

DSSSB Recruitment 2024 के जरिए भरे जाने वाले पदों की संख्या

DSSSB Recruitment 2024 भर्ती के तहत 990 रिक्तियों को भरा जाना है.

पोस्ट नामपोस्ट Codeकुल पोस्टविज्ञापन संख्या 01/2024 विभिन्न पद के लिए डीएसएसएसबी पात्रता
Senior Personal Assistant SPA/वरिष्ठ निजी सहायक801/2441पात्रता विवरण जल्द ही उपलब्ध होगा
Personal Assistant PA District & Sessions Courts/निजी सहायक पीए जिला एवं सत्र न्यायालय801/24367पात्रता विवरण जल्द ही उपलब्ध होगा
Personal Assistant PA District (Family Court)/निजी सहायक पीए जिला (पारिवारिक न्यायालय)801/2416पात्रता विवरण जल्द ही उपलब्ध होगा
Junior Judicial Assistant JJA District & Sessions Courts/कनिष्ठ न्यायिक सहायक जेजेए जिला एवं सत्र न्यायालय802/24546पात्रता विवरण जल्द ही उपलब्ध होगा
Junior Judicial Assistant JJA Family Court/कनिष्ठ न्यायिक सहायक जेजेए परिवार न्यायालय802/2420पात्रता विवरण जल्द ही उपलब्ध होगा

DSSSB Recruitment 2024 के लिए जरूरी योग्यता


DSSSB भर्ती योग्यता मानदंडों को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से उत्तीर्ण होना चाहिए.

क्या है DSSSB Recruitment 2024 के लिए आयु सीमा

DSSSB पद के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा…… है.

DSSSB Recruitment 2024 के लिए ऐसे करें आवेदन


1.आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

2.एक नया वेबपेज खुलेगा. लॉगिन आईडी और पासवर्ड जनरेट करने के लिए खुद को पंजीकृत करें.
अपनी ईमेल आईडी या फोन नंबर पर प्राप्त पंजीकरण आईडी और पासवर्ड के साथ लॉग इन करें.
आवेदन फॉर्म भरें.


3.अपना फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और अन्य डॉक्यूमेंट्स निर्धारित फॉर्मेट और आकार में अपलोड करें.
आवेदन फॉर्म जमा करने से पहले अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें.

DSSSB Recruitment 2024 फॉर्म भरने के लिए आवेदन शुल्क


अनारक्षित/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क  100/-/- रुपये और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क के तौर पर 0/- रुपये का भुगतान करना होगा.

ये भी पढ़ें…पहाड़ो में नौकरी करना चाहते हैं तो यहां दीजिए इंटरव्यू

Leave a Comment