UPSC Prelims Year 1996 Ancient History Questions in Hindi

UPSC

                    

01.प्राचीन भारत के विश्वोत्पत्ति ( Cosmogonic) विषयक धारणाओं के अनुसार चार युगों के चक्र का क्रम इस प्रकार है.

(a) द्वापर, कृत, त्रेता और कलि

(b) कृत, द्वापर, त्रेता और कलि

(c) कृत, त्रेता, द्वापर और कलि

(d) त्रेता, द्वापर, कलि और कृत

02. देवदासी संस्था के प्रसंग में निम्नलिखित में से कौन-सा मन्दिर समाचारों में चर्चित रहा है?

(a) जगन्नाथ मन्दिर, पुरी


(b) पशुपतिनाथ मन्दिर, काठमाण्डू

(c) कन्दरिया महादेव मन्दिर, खजुराहो


(d) चौसठ योगिनी मन्दिर, भेड़ाघाट

03. आरम्भिक वैदिक साहित्य में सर्वाधिक वर्णित नदी है .


(a) सिन्धु


(b) शुतुद्री


(c) सरस्वती

(d) गंगा

04. निम्नलिखित में से कौन-सा आरम्भिक जैन साहित्य का भाग नहीं है?


(a) थेरीगाथा


(c) सूत्रकृतांग


(b) आचारांगसूत्र

(d) वृहत्कल्पसूत्र

05.निम्नलिखित में से कौन-से तथ्य बौद्ध धर्म और जैन धर्म दोनों में समान रूप से विद्यमान थे ?


1. तप और भोग की अति का परिहार


2.वेद प्रामाण्य के प्रति अनास्था

3.कर्मकाण्डों की फलता का निषेध

4.प्राणियों की हिंसा का निषेध (अहिंसा)

नीचे दिए हुए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए:
कूट:
(a) 1, 2, 3 और 4


(b) 2, 3 और 4


(c) 1,3 और 4


(d) 1 और 2

06.प्राचीन भारतीय समाज के प्रसंग में निम्नलिखित शब्दों में से कौन-सा
शब्द शेष तीन के वर्ग का नहीं है?


(a) कुल


(b) वंश


(c) कोश


(d) गोत्र

07.निम्नलिखित में से कौन गुप्तकाल में अपनी आयुर्विज्ञान विषयक रचना के लिए जाना जाता है?


(a) सौमिल्ल

(b) शुद्रक

(c) शौनक


(d) सुश्रुत

08.निम्नलिखित में से किस मूर्तिकला में सदैव हरित स्तरित चट्टान (शिस्ट) का प्रयोग माध्यम के रूप में होता था ?

(a) मौर्य मूर्तिकला


(b) मथुरा मूर्तिकला

(c) भरहुत मूर्तिकला


(d) गान्धार मूर्तिकला

                    

09.सूची-I और सूची -II को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए:

सूची-I

A. विशाखदत्त

B. वराहमिहिर

C. चरक

D. ब्रह्मगुप्त


सूची -II

1.चिकित्सा

2.नाटक

3.खगोल विज्ञान

4.गणित

कूट:
(a) A – 1 B – 3; C – 4; D- 2


(b) A-2; B – 1;C−3;D−4

(c) A – 2; B – 3; C-1; D-4


(d) A – 3; B – 4; C−1; D−2

10.प्राचीन भारत के निम्नलिखित ग्रन्थों में से किसमें पति द्वारा परित्यक्त पत्नी के लिए विवाह विच्छेद की अनुमति दी गई है ?


(a) कामसूत्र


(b) मानवधर्म शास्त्र


(c) शुक्र नीतिसार


(d) अर्थशास्त्र

Must read

UPSC Prelims 1995 Ancient History Questions in Hindi

Leave a Comment