UPSC Prelims Year 1995 Ancient History Questions in Hindi

UPSC

                    

1.हिन्द ( भारत ) की जनता के सन्दर्भ में ‘हिन्दू’ शब्द का प्रथम प्रयोग किया था

(a) यूनानियों ने

(b) रोमवासियों ने

(c) चीनियों ने

(d) अरबों ने

2.निम्नलिखित में कौन-सी वह ब्रह्मवादिनी थी जिसने कुछ वेद मन्त्रों की रचना की थी?

(a) लोपामुद्रा

(b) गार्गी

(c) लीलावती

(d) सावित्री

3.सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये हुए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए:

सूची-1 (संवत्सर)

A. विक्रम संवत्सर

B.शक संवत्सर

C.गुप्त संवत्सर

D. कलि संवत्सर

सूची-II ( किसी समय से गणना )

1.3102 ई. पू.

2.320 ई.

3..78 ई.

4..58 ई.पू.

5.248 ई

कूट:

(a) A-2; B-4; C-5; D-1

(b) A-1; B-3; C-2; D-4

(c) A-4; B-5; C-2; D-3

(d) A-4; B-3; C-2;D-1

4.गुप्त काल में लिखित संस्कृत नाटकों में स्त्री और शुद्र बोलते हैं:

(a) संस्कृत

(b) प्राकृत

(d) सौरसेनी

5.अशोक का अपने शिलालेखों में सामान्यतः जिस नाम से उल्लेख हुआ है, वह है-

(a) चक्रवर्ती

(b) धर्मदेव

(c) धर्मकीर्ति

(d) प्रियदर्शी

6.प्राचीन संस्कृत ग्रन्थों में प्राप्त ‘ यवनप्रिय’ शब्द द्योतक था

(a) एक प्रकार की उत्कृष्ट भारतीय मलमल का.

(b) हाथी दाँत का

(c) नृत्य के लिए यवन राजसभा में भेजी जाने वाली

नर्तकियों का

(d) कालीमिर्च का

7 .अणुव्रत सिद्धान्त का प्रतिपादन किया था:

(a) महायान बौद्ध सम्प्रदाय ने

(b) हीनयान बौद्ध सम्प्रदाय ने

(c) जैन धर्म ने

(d) लोकायत शाखा ने

                    

8.दर्शन की मीमांसा प्रणाली के अनुसार, मुक्ति निम्नलिखित में से किन साधनों से संभव है?

(a) ज्ञान

(c) योग

(b) भक्ति

(d) कर्म

9.चोल काल के दौरान नटराज की कांस्य प्रतिमा, देवता को निरपवाद रूप से निम्नलिखित के साथ दिखाती है.

(a) आठ हाथ

(b) छह हाथ

(c)दो हाथ

(d) चार हाथ

Must Read

UPSC Prelims 1996 Ancient History Questions in Hindi

Leave a Comment